37 लोगों को मारने वाले कातिल का संदेश 51 साल बाद डिकोड, कई संदिग्धों का हुआ था एनकाउंटर

By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 12:01:29

37 लोगों को मारने वाले कातिल का संदेश 51 साल बाद डिकोड, कई संदिग्धों का हुआ था एनकाउंटर

कई बार अपराधियों द्वारा एजेंसियों को उलझाने के लिए संदेश पजल के रूप में भेजे जाते हैं जिसे खुफिया एजेंसियों द्वारा डिकोड करने में थोडा समय लग जाता हैं। ऐसे में ही एक संदेश को डिकोड करने में 51 साल लग गए जो कि एक सरफिरे कातिल के थे जिसने 37 लोगों को मारा था। इस कातिल को पकड़ने के चक्कर में कई संदिग्धों का एनकाउंटर भी हुआ था। बता दें कि 70 के दशक में यह हत्यारा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम बन गया था। हालांकि, पुलिस इसे कभी पकड़ नहीं पाई और इसने करीब 37 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

weird news,weird incident,weird message,cryptic message of serial killer ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा संदेश, सरफिरे कातिल का संदेश

अब करीब 51 साल बाद मीडिया और पुलिस को भेजे गए उसके पजल और उसमें छुपे संदेशों को डिकोड कर लिया गया है। ये सीरियल किलर ज्योतिष प्रतीकों और संदर्भों का इस्तेमाल कर पुलिस और मीडिया को चुनौती देता था, ताकि उसका आतंक लोगों के बीच फैल जाए और वो पूरे देश में सबसे चर्चित शख्स बन जाए।

अब इतने सालों के बाद उस हत्यारे के पजल को अमेरिका के क्रिप्टोग्राफर डेविड ओरांचक, बेल्जियम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जारलवान और ऑस्ट्रेलियाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैम ब्लेक की टीम ने सुलझा लिया है। इस पजल को हल करने के बाद पता चला कि हत्यारे ने पुलिस और मीडिया चैनल को उस वक्त अपने संदेश में लिखा था कि, 'आप मुझे पकड़ने की कोशिश में बहुत मजे कर रहे हैं। टीवी शो में जिस कातिल के बारे में बताया जा रहा वो मैं नहीं हूं और मैं गैस चेंबर से नहीं डरता हूं। क्योंकि यह मुझे तुरंत स्वर्ग पहुंचा देगा।'

weird news,weird incident,weird message,cryptic message of serial killer ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा संदेश, सरफिरे कातिल का संदेश

बता दें कि इस सीरियल किलर तक पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं पहुंच पाई थी। पुलिस ने इस कातिल को पकड़ने के चक्कर में कई संदिग्धों का एनकाउंटर तक कर दिया था, लेकिन असली कातिल हमेशा पुलिस की पकड़ से दूर ही रहा। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने भी इस सीरियल किलर के मैसेज को डिकोड करने की पुष्टि की है।

उस दौर में जब पुलिस इस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई थी, तो पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये एक नहीं बल्कि दो हत्यारे हैं। जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए ये कातिल ज्योतिष भाषा का इस्तेमाल कर पुलिस को संदेश भेजता था और उसमें हमेशा पुलिस का मजाक उड़ाता था। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन किसी भी मामले में यह साबित नहीं हो पाया कि सीरियल किलर वही व्यक्ति है।

ये भी पढ़े :

# अपने लिए फ्लैट देखने पहुंचे युवक को किचन में दिखा कुछ ऐसा, पैरों तले खिसक गई जमीन

# बच्चे के पेट में निकली ऐसी चीज जिसे देख डॉक्टर भी रह गए हैरान

# 984 फीट की उचाई से जमीन पर गिरा iPhone, फिर भी नहीं आई एक भी खरोंच, देखें वीडियो

# मां-बाप से ट्रेनिंग लेकर 6 साल का बच्चा बना चोर, चुराई 67 लाख की घड़ी

# 15 हजार रुपये का खाया खाना और टिप दे दी 3 लाख से ज्यादा की, पढ़े पूरा मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com